copyright

हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, जयसिंह अग्रवाल का गुस्सा फूटा, 'मुखिया' पर फोड़ा हार का ठीकरा

  



छत्तीसगढ़ से सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस मे हाहाकार मचा हुआ है. हार के बाद अब पार्टी में बगावती तेवर खुलकर सामने आने लगे हैं. कोरबा पूर्व विधायक और सरकार में राजस्व मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल का गुस्सा फूटा। उन्होंने सीधे-सीधे प्रदेश के मुखिया को हार की असली वजह करार दिया है। जयसिंह ने कहा कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। जिन्होंने पांच साल सरकार की अगुवाई की उनकी गलत नीतियों और तानाशाही रवैया ही हार का असली कारण है.


बृहस्पृति सिंह ने सिंहदेव पर साधा निशाना 


पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है PCC प्रभारी कुमारी सैलजा को जल्द हटाया जाए। कुमारी सैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। TS सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। कुमारी सैलजा हीरोइन की तरह फोटो खिंचवा रही थी। बृहस्पत सिंह ने कहा कांग्रेस नेताओं का घमंड सर चढ़कर बोल रहा था। सिंहदेव CM होते तो कांग्रेस की 14 सीट भी नहीं आती। BJP को लाने का श्रेय TS सिंहदेव को जाता है। इसलिए BJP TS सिंहदेव को राज्यपाल बनाए।


कांग्रेस में मचे धमसान पर हमने भाजपा नेता पंडित रविंद्र चौबे से बातचीत की. उन्होंने बृहस्पति सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के द्वारा लगातार सनातन धर्म और हिन्दुओं की भावनाओं का अपमान किया जा रहा था. रविंद्र चौबे ने कहा कि बिलासपुर शहर में ऐसा पहली बार जब दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी गई. यह बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का अपमान है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस के तमिलनाडु में सत्ता में साथी दल डीएमके के नेता दयानिधि स्टालिन ने सनातन का अपमान किया तब भूपेश बघेल मौन धारण किये हुए थे 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.