copyright

जनवरी को बिलासपुर के जगन्नाथ मंगलम में शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में गौर बोस सिकल समाधान केंद्र द्वारा विशाल निशुल्क सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन, नेत्र रोगों की भी होगी जांच , बांटे जाएंगे निशुल्क चश्में

 




बिलासपुर.लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रसर शोभा टाह फाउंडेशन ने इस बार ऐसे विषय को चुना है, जिसके बारे में बिलासपुर जिले में लोगों को जागरूकता का अभाव है. यह विषय सिकल सेल बीमारी का है. यह एक अनुवांशिक बीमारी है. जो कि मध्य भारत खासकर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उड़ीसा व विदर्भ में अधिकतर पाई जाती है. छत्तीसगढ़ में भी सिकल सेल एक जटिल समस्या है, और इस विषय को लेकर लोगों में डर और हिचक होने के कारण वे इसकी जांच तक नहीं कराते . इसका परिणाम यह होता है कि मरीजों की जान खतरे में आ जाती है.


 इसलिए शोभा टाह फाउंडेशन ने गौर बोस सिकल समाधान केंद्र के साथ मिलकर यह निश्चय किया है कि न सिर्फ लोगों को इस जटिल बीमारी का सही इलाज मिले बल्कि इसके बारे में लोगों को जागरुक भी किया जाए. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में 14 जनवरी को बिलासपुर के जगन्नाथ मंगलम में विशाल सिकल सेल निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में सिकल सेल की निशुल्क जांच की जाएगी. इसके साथी शिविर में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.


  नेत्र रोगों की होगी निशुल्क जांच


 14 जनवरी को आयोजित होने वाले इस विशाल निशुल्क शिविर में नेत्र रोगों की निशुल्क जांच भी की जाएगी. इसके साथ ही मरीजों को निशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.