copyright

छत्तीसगढ़ में नहीं होगा बिजली बिल हाफ, बंद होगी ये योजना ? डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कही बड़ी बात

 





छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रथम कवर्धा आगमन पर स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ गया। रायपुर बायपास रोड से लेकर नगर के विभिन्न चौंक चौराहा पर डिप्टी सीएम का जमकर स्वागत हुआ। कही लड्डुओं से तौला गया तो कहीं फलों से तौला गया। पूरा कवर्धा नगर भगवामय नजर आ रहा था


नगर में विजय रैली के बाद गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया गया,जहां मंच पर पहुंचते ही विजय शर्मा बैठकर प्रणाम किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जिन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हुआ है, वह जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार की उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा जिन्हे सिर्फ पैसे खाने के लिए चलाया जा रहा था। वहीं विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा के लिए मेडिकल कॉलेज मुख्य प्राथमिकता में है। इसके अलावा भी बहुत काम है पूर्ववर्ती सरकार ने बांध बनाने, पुल बनाने की झूठी बाते करते रहे बनाए कुछ नही। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बिजली बिल हाफ योजना के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना बंद होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.