बिलासपुर पुलिस ने नए साल में हुडदंगियों से निपटने की सारी तैयारी कर ली है. होटल, बार, रिजॉर्ट संचालकों के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मने. शहर में किसी भी प्रकार की हुड़दंग न हो औरद हुडदंगियों पर कार्रवाई की जाए. अगर कोई हुड़दंग करते हुए पाया जाता है तो पुलिस प्रशासन भी उसे पर कड़ी कार्रवाई करेगा