अंबिकापुर.अपने खेत के पास पेड़ को काट रहा ग्रामीण, उसी की छाँव में आराम करने बैठा और पेड़ गिर जाने से उसी के नीचे दबकर मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे तो व्यक्ति को पेड़ की मोटी टहनी के नीचे दबा हुआ पाया।
घटना मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परपटिया के ढोलपखना की है। वहां का निवासी सुंदर मझवार पिता रोंगो मझवार 50 वर्ष बुधवार को गांव से लगे पनही पखना में अपने खेत गया था। खेत के बगल में ही स्थित साल के विशाल पेड़ को देखकर उसको कुल्हाड़ी से उसे काटने लगा। आधा पेड़ काटने के बाद वह थक गया तो पेड़ की छाया में ही विश्राम करने लगा। इसी बीच अचानक हवा चली और आधा कटा पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे तो पेड़ के नीचे उसकी लाश पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस व गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।