copyright

CG Election Result : वादों की कतार.. खाली खजाना, नई सरकार..

 




CG Election Result 2023 विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री का फेस कौन हो और सरकार गठन की तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री चाहे जो भी बने, प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही उसके सामने सबसे पहली बड़ी चुनौती होगी, करीब 50 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम करना, यानि कर्ज लेना। वजह, पार्टी की वो बड़ी घोषणाएं जिनके बूते पार्टी को विधानसभा चुनाव में निर्णायक बढ़त मिली। यानि घोषणापत्र में किए वायदे पूरे करने के लिए धन का इंतजाम करना सबसे बड़ा चैलेंज रहने वाला है। बताया जाता है कि मंत्रालय स्तर पर इसके लिए तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं।

46.35 फीसदी वोट शेयर, 54 सीटें हासिल कर बीजेपी छत्तीसगढ़ में फिर सरकार बनाने जा रही है। सत्तासीन होती बीजेपी के सामने करीब 50 हजार करोड़ रुपये के इंतजाम करने की चुनौती होगी। क्यों और कैसे अब जरा इसे समझ लीजिए।

दरअसल बीजेपी ने दो सालों का बकाया बोनस देने का वादा किया है। इसके लिए 3600 करोड़ का इंतजाम करना होगा। इसके अलावा 3100 रुपये की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदने का ऐलान किया है। अनुमान है कि इस साल करीब 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी। इसके लिए 40 हजार 300 करोड़ रुपये के इंतजाम करने होंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.