copyright

हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू, कवासी लकमा बनेंगे नेता प्रतिपक्ष, इन नेताओं के नाम भी आगे

 







छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत आए हैं. सत्ता बरकरार रखने का दम भर रही कांग्रेस को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा, क्योंकि 2018 में 68 सीटें जीतने वाली 2023 के चुनाव में 35 सीटों पर सिमट गई है. इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े छत्रप धराशाही हो गए हैं. बीजेपी राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. जबकि विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस को अब नेता प्रतिपक्ष का चयन करना होगा. जिसके लिए कांग्रेस में भी मंथन का दौर शुरू हो गया है. 

35 में 14 विधायक पहली बार जीते 


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 35 विधायक जीते हैं, जिनमें से 14 विधायक पहली बार विधायक बने हैं, बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं. जिनमें कुछ ही विधायक सीनियर हैं. ऐसे में पार्टी को एक ऐसे चेहरे की जरुरत होगी जो शुरुआत से ही एग्रेसिव हो क्योंकि आने वाले कुछ समय में 2024 के लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 


नेता प्रतिपक्ष की रेस में इन नेताओं के नाम आगे 


भूपेश बघेल 


नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है. दरअसल, बघेल के पास ही सीनियरटी का अनुभव है. वह पाटन विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते हैं. बघेल की गिनती प्रियंका गांधी के करीबियों में होती है. जबकि उनकी एग्रेसिव छवि उन्हें फ्रंड पर लड़ाई करने में भी मदद कर सकती है, ऐसे में कांग्रेस उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है. 



चरणदास महंत 


बघेल सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे चरणदास महंत को भी नेता प्रतिपक्ष की कमान मिल सकती है. महंत सक्ती विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते हैं. वह प्रदेश में पहले ही भी कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. चरणदास महंत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

अनिला भेंड़िया 


छत्तीसगढ़ में इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है कि इस बार बीजेपी में राज्य की कमान महिला नेता को सौंप सकती है. ऐसे में अगर बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर कांग्रेस भी नेता प्रतिपक्ष के पद पर महिला विधायक का ही चयन कर सकती है, जिसके लिए पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया का नाम सबसे तेजी से लिया जा रहा है. अनिला भेंड़िया इस पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. 


कवासी लखमा


अगर बीजेपी किसी आदिवासी वर्ग से आने वाले नेता को मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर उसे काउंटर करने के लिए कांग्रेस भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी आदिवासी वर्ग के विधायक को सौंप सकती है, जिसमें सबसे सीनियर विधायक कवासी लखमा की दावेदारी मानी जा रही है. 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.