छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. अब सीएम का एलान होना ही शेष रह गया है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन चर्चा जोरो पर है कि बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है. तीनों राज्यों में गुजरात मॉडल लागू किया जा सकता है. जिसमें नई टीम को मौका दिया जाए. अगर जब से मोदी पीएम बनें हैं इस ट्रेंड पर गौर किया जाए तोह ये देखा गया है कि किसी को बिना भनक लगने दिए बिना फैसले लिए गए हैं . इस बार भी, तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा रविवार को नतीजे आने के बाद से ही शुरू हो गई थी। हालांकि, मंगलवार रात प्रधानमंत्री आवास पर हुई साढ़े चार घंटे की बैठक में सब बदल गया। जानकारी के मुताबिक पीएम नोडी विधानसभा चुनाव में मिले मोमेंटम को लोकसभा तक जारी रखना चाहते हैं
मुख्यमंत्री चुनते वक्त इन बातों का ध्यान रखेगी बीजेपी
बीजेपी ऐसा चेहरा ढूंढ रही है, जो बेदाग़ हो और विवादों से दूर रहा हो.
बीजेपी नए चेहरे का चयन संगठन को ध्यान में रखकर करेगी ,
यानी की ऐसा चेहरा जो कैडर पर ध्यान दे.
इस बार तीनो राज्यों में गुटबाजी देखने को मिली, बीजेपी इससे भी निपटना चाहेगी