छत्तीसगढ़ में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. इसके बाद से प्रदेश में अवैध कारोबार पर जमकर कार्रवाई हो रही है. इस पर रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है की छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त करेंगे. अब इसपर रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने भी बड़ी बात कही है. मूणत ने कहा कि स्काई वॉक को कांग्रेस का स्मारक बनवाऊंगा. अधिकारीयों को हिदायत देते हुए मूणत ने कहा कि वे अपना रवैया बदलें, वरना बदल दिए जाएंगे.