छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब खबर आ रही है कि रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. जानकारी के मुताबिक कई कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद बीजेपी के संपर्क में है. यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अब डायरेक्ट वोटिंग की मांग कर सकती है. से पहले पार्षद चुने में गोपनीय वोटिंग होती थी. लेकिन अब सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी डायरेक्ट वोटिंग की मांग कर सकती है
अविश्वास प्रस्ताव के सुगबुगाहट के बीच सोमवार देर रात रायपुर के मेयर ऐजाज़ ढेबर ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की है
सभी निगमों में हलचल
अगर रायपुर निगम में भाजपा अपनी कोशिश में कामयाब रहती है तो इसका सीधा असर राज्य के अलग अलग निगम और पंचायत में देखने को मिलेगा। फ़िलहाल तिल्दा को छोड़ सभी निगम और नगर पंचायतो में कांग्रेस के ही महापौर और अध्यक्ष है। कई जगहों पर विपक्षी पार्षद ऐसा प्रस्ताव ला सकते है।