सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा ग्रामीण शिक्षा , स्वास्थ्य व महिला स्वालंबन जागरूकता अभियान के तहत कोटा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तेंदूभाटा के शासकीय प्रायमरी व माध्यमिक विद्यालय में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया ~
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा ने कहा कि महिला की आत्म निर्भरता हमारी संस्था का प्रथम लक्ष्य है देश की आधी आबादी अगर अशिक्षित है तो यह लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह हैं इस सादगी पुर्ण आयोजन में सर्वप्रथम शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा जी डी मोटवानी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उपस्थित संस्था के सदस्यों श्रीमती प्रीति पाहुजा , कविता मोटवानी , हर्षिता मलघानी , रजनी मलघानी, रूपल चांदवानी द्वारा आंगतुक ग्रामीणों के मध्य गरम कपड़े , साडिया व शालेय छात्र छात्राओं में स्वेटर , चरण पादुकाएं , खेल सामग्री यथा बैडमिंटन आदि , शैक्षणिक सामग्री , बैठने के लिए दरी के साथ साथ उपस्थित बच्चो में खिलौनों का वितरण किया गया ~
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन और उसमे सक्रिय सहयोग के लिए रेखा आहुजा द्वारा अपने मुक्त हस्त सहयोगी साथियों श्री अनिल सलूजा , इंदर गुरबानी , राम हिंदूजा , सोनाली निखिल पाहुजा , सिमरन तलरेजा , रेनू मूंदड़ा , रोशू जसवानी व मोनिका सिदारा व संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।