छत्तीसगढ़ में आज सीएम के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा। आज विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायक दोपहर 12 बजे भाजपा के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचेंगे। भाजपा के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर में नव निर्वाचित विधायकों के साथ दोपहर में बैठक करेंगे।
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम और अर्जुन मुंडा रायपुर पहुंच गए हैं। यहां भाजपा नेताओं द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पंथी नृत्य,राउत नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।