छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ सरकार बना रही बना ली है. अब बस मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच जब गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में पत्रकारों ने पूछा तो वह मुस्कुराने लगे. हालांकि उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है.
बता दें छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने बिना मुख्यमंत्री का फेस घोषित किया चुनाव लड़ा था. इससे भाजपा को फायदा भी हुआ. सबसे कठिन लग रहे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली.