जब मुख्यमंत्री चुनने की बात आती है तो भाजपा का मन पढ़ पाना बहुत ही मुश्किल है. चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने सीएम के ऐलान से हमेशा चौंकाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाने के बाद मध्यप्रदेश में भी भाजपा ने सारे अनुमानों को धता देते हुए नए नाम का ऐलान कर दिया. भाजपा ने राज्य की कमान तीन बार के विधायक मोहन यादव को सौंपी है. मुख्यमंत्री की रेस में मोहन यादव के नाम की चर्चा दूर-दूर तक कहीं सुनाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का भी कोई जिक्र नहीं कर रहा था. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या भाजपा, अपना सरप्राइज वाला ट्रेंड राजस्थान में भी फॉलो करेगी?
अब राजस्थान में कौन
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ बहुमत हासिल किया है. राज्य का नया सीएम कौन होगा? अभी इसपर फैसला होना बाकी है. वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बालकनाथ के नामों की चर्चा तेज है कि इन्हें भाजपा इनमें से किसी को भी सीएम बना सकती है. लेकिन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के ऐलान के बाद अब कुछ भी नहीं कहा जा सकता. चर्चा अब यह भी हो रही है कि भाजपा में केवल शीर्ष तीन नेता- नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के चुने हुए उम्मीदवार को ही सीएम बनाया गया और बनाया जाएगा