रायपुर.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में T20 मैच खेला जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को न्यूनतम मिला है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहित सभी कांग्रेस प्रत्याशी इस मैच को देखने के लिए जा सकते हैं.
बढ़त बनाने की इरादे से उतरेगी भारतीय टीम.
बता दे 20-20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त पढ़ाई हुई है. इस सीरीज मेंभारतीय टीम 2-1 से आगे है. आज भी भारतीय टीम मैदान में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
भारतीय टीम ने प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना.
शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारतीय टीम ने मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस कीगुरुवार को दोनों टीमों ने चार-चार घंटे अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान सूर्य कुमार यादव पहले डिफेंस पर फोकस नजर आए इसके बाद जमकर छक्के चौके जड़े।
वहीं इस सीरीज में पहली बार शामिल हुए श्रेयस ने अभ्यास में लंबे-लंबे छक्के जड़े। इशान किशन नेट्स पर लंबे-लंबे शाट्स लगाते दिखे। वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जमकर छक्के जड़े।