4 दिसंबर को मिजोरम मैं भी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली है. ZPM ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और सरकार बनाने की स्थिति में है। CM जोरामथंगा आइजोल हार गए हैं। पहले नतीजे मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने मिजोरम के लिए मतगणना की तारीख में संशोधन किया।
नतीजों में यहां भी दो सीट जीतने में कामयाब हो गई वही मिजोरम से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. इस बार कांग्रेस एक सीट जीतने में भी कामयाब नहीं हो पाई