copyright

MP breaking News : मध्यप्रदेश में बड़ी पॉलिटिकल डेवलपमेंट, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा

 






केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल ने सासंदी से भी इस्तीफा दे दिया था. नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है


मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से नरेंद्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार 461 मतों से पराजित किया. इस सीट में तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय जलशक्ति, खाद्य प्रसंस्करण, संस्कृति, पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा सीट से 31,310 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने इस सीट पर लाखन सिंह पटेल को हराया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.