.
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बना ली है. अब सब की निगाहें मुख्यमंत्री के चेहरे और मंत्रिमंडल पर है. जानकारी के मुताबिक टिकट वितरण की ही तरह नई सरकार के गठन में नए और पुराने शहरों का कॉम्बिनेशन दिख सकता है. कहा जा रहा है कि नई सरकार का गठन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इससे भारतीय जनता पार्टी सामाजिक और जातिगत समीकरण को भी साधने का प्रयास करेगी
नए चेहरों पर दांव
भाजपा ने इन तीनों राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का सफल प्रयोग किया है. इसका मकसद इन राज्यों में नए नेतृत्व को उभरने का मौका देना है. सूत्रों की मानें तो इस मकसद को पूरा करने के लिए भाजपा नेतृत्व ने तीनों राज्यों में नए चेहरों को सीएम बनाने पर सैद्धांतिक सहमति बना ली है.