छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त वापसी की है. बीजेपी की 54 सीट जीत कर फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. अब सीएम का एलान होना बाकी है.जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.लेकिन न्यूज़ इंडिया वेब पोर्टल ने बिलासपुर के लोगो से बातचीत कर उनके मन की बात जानना चाही कि उनके नजर में सीएम पद के लिए उम्दा उम्मीदवार कौन है.
बिलासपुर के लोगों के मुताबिक अरुण साव सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. लोगों का मानना है कि अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद से ही जमीन पर भूपेश सरकार के खिलाफ संघर्ष किया और उन्होंने पार्टी की प्रचंड जीत में अहम् योगदान दिया. बिलासपुर के लोगों के मुताबिक पढ़े-लिखे, सरल सौम्य स्वाभाव के साव सीएम के गरिमा पूर्ण पद की जिम्मेदारी पर खारे उतरेंगे
इस मुद्दे पर हमने भाजपा नेता पंडित रविंद्र चौबे से भी बातचीत की. उनका भी यह मानना था की अरुण साव ने 5 साल जमीन पर जम कर मेहनत की है .ओबीसी और साहू समाज ने जो बीजेपी को प्रचंड समर्थन किया इसमें अरुण साव का अहम् योजदान है.