Jaipur. कल तक बगावती तेवर दिखा रही वसुंधरा राजे के और आज बदले बदले नजर आ रहे हैं. उनके आवास और कार्यालय पर लगे पोस्टर्स पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कल जहां चल रहा था विधायकों का शक्ति प्रदर्शन, वहाँ पीएम मोदी को बधाई की दो विराट होर्डिंग लगाई गई।इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान MP और छत्तीसगढ़ की जीत की बधाई दी गई है।होर्डिंग में लिखा है - मोदी की गारंटी- हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।
बता दे कल तक वसुंधरा राजे सिंधिया बगावती तेवर दिखा रही थी. वसुंधरा के समर्थक विधायक ने दावा किया था कि उनके पास 70 से 80 विधायकों का समर्थन है.
राजे समर्थक विधायक ने यह भी कहा था कि राजस्थान की जीत में वसुंधरा राजे का बड़ा हाथ है जितनी रैलियां और प्रचार उन्होंने किया इतना किसी नेता ने नहीं किया.