राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो चुकी है. बीजेपी की 115 सीट के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. लेकिन अब बीजेपी में CM फेस को लेकर असमंजस है. इस बीच वसुंधरा राजे के समर्थकों ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार और मंगलवार को 70 विधायकों से मुलाकात की है। इन सभी विधायकों ने वसुंधरा राजे सिंधिया को समर्थन दिया है.
वसुंधरा के समर्थक और आठ बार के विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि उनसे 70 विधायकों ने मुलाकात की है। राजे जहां गईं, वहां भाजपा जीती है। वसुंधरा राजस्थान में भाजपा की सर्वमान्य नेता हैं। वसुंधरा से मुलाकात के बाद विधायक बहादुर कोली, गोपीचंद मीणा और समाराम गरासिया ने कहा कि हमारी राय पूछी गई तो वसुंधरा पहली पसंद होंगी।