राजस्थान के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक से पहले भाजपा विधायक गोपाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने पहुंचे हैं। मदन दिलावर भी पहुंच चुके हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं बोले- हर फैसला मान्य
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिसे भी राजस्थान का मुख्यमंत्री चुनेंगे, सभी को उनका हर फैसला पूरी तरह मान्य होगा।
वित्त विभाग के अफसरों ने राजस्थान के सरकारी खजाने को किस तरह लूटा इसका खुलासा अब हो रहा है। सरकारी दफ्तरों के रोजमर्रा के खर्चों के 300 करोड़ के बिल बकाया चल रहे हैं। हालात ये हैं कि सरकारी अस्पताल से लेकर पानी सप्लाई करने वाले पंप हाऊसों के बिजली कनेक्शन काटने की नौबत आ गई है।