तेलंगाना चुनाव के आए नतीजे साफ बता रहे हैं कि वहां के लोगों ने KCR की बीआरएस सरकार की गाड़ी पर कांग्रेस का हैंड ब्रेक लगाने का फैसला कर लिया है। KCR के नाम से लोकप्रिय राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने सरकार की हैट्रिक लगाने से चूक गए। तेलंगाना में बीआरएस सरकार की रायथू बंधु योजना, दलित बंधु योजना, गृह लक्ष्मी शादी मुबारक गृह लक्ष्मी जैसी योजनाएं भी KCR सरकार का किला नहीं बचा पाईं। जबकि दलित बंधु योजना, दो बेडरूम आवास व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जमीन पर नाराजगी सरकार को भारी पड़ी।बीजेपी केकटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने उन्हें 10000 से अधिक वोटों से हरा दिया