copyright

Train Cancel : छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा ट्रेनों का रद्द होने का सिलसिला, फिर कैंसिल हुईं इस रूट की ट्रेनें, देखें लिस्ट

 





दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

                 बिलासपुर–07 दिसम्बर’ 2023

                            दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य दिनांक 03 से 19 दिसम्बर, 2023 तक किया जा रहा है । 

                     इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां*:-

1. दिनांक 09 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

2. दिनांक 09 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।

3. दिनांक 07 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को विशाखापटनम चलने वाली गाड़ी संख्या 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

4. दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को गांधीधाम चलने वाली गाड़ी संख्या 20804 गांधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।

5. दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को पूरी चलने वाली गाड़ी संख्या 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

6. दिनांक 06 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को ओखा-पूरी एक्सप्रेस चलने वाली गाड़ी संख्या 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।

7. दिनांक 11, 15 एवं 18 दिसम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

8. दिनांक 10, 13 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।

9. दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर –विजयनगरम-दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी ।

10. 

                                                                           

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.