बिलासपुर. बिलासपुर के व्यापार विहार में करोड़ों की लागत से बना प्लेनेटोरियम बंद पड़ा है. इसे शहर वासियों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को सौरमंडल की जानकारी देने के लिए बनवाया गया था. इस प्रोजेक्ट को तब सेंक्शन किया गया था, जब प्रदेश में भाजपा सरकार थी और अमर अग्रवाल मंत्री थे. इसके बाद २०१८ में प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आई और सीएम भूपेश बघेल ने इसका लोकार्पण किया. लेकिन आज इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है.
बंद पड़ा है तारा मंडल
अब ये तारा मंडल बंद पड़ा है. इसके निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. ना ही छात्रों के काम आ रहा है , ना ही शहरवासियों के .