छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत में संकल्प पत्र में किए गए वादों ने बड़ी भूमिका निभाई है. भारतीय जनता पार्टी ने BJP ने हर विवाहित महिला को 12000 रुपये की वित्तीय सहायता हर साल देने का वादा किया है। अभी कांग्रेस सरकार में ऐसी कोई स्कीम है नहीं। BJP ने 500 रुपये में गैस सिलिंडर का भी वादा किया है, कांग्रेस भी सब्सिडी की बात कह चुकी है। शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख भर्ती करने, प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त कर्ज देने, छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रैवल अलाउंस देने का भी BJP ने वादा किया है।
भाजपा ने किसानों के लिए सरकार बनने पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी होगी। 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा। यह वादा किया था. जिसका नतीजा यह हुआ की बीजेपी को ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी बढ़त मिली . अब भाजपा के पास सबसे बड़ी चुनौती इन वादों को पूरा करने की है.
प्रशासन ने कर ली तैयारी
संकल्प पत्र के अनुरूप काम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन कर इसके पालन के लिए जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार जल्द गठित होने वाली है। जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रारंभिक जानकारी एवं आंकड़ों का संकलन अभी से कर लें। योजनाओं का पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी कर लिया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी दें।