राजनीतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ में आज बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के शपथ के साथ आज नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान भी हो जाएगा. चुनाव में हर के बाद आज कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन. समेत कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए चार नाम पर चर्चा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चरणदास महंत उमेश पटेल और कवासी लखमा के नाम में से किसी एक को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है