copyright

कराटे में बिलासपुर के खिलाडियों का कमाल,52 बच्चों ने पास की परीक्षा

 



 

प्रथम शोतो कान स्टाइल कराटे एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा आयोजित कराते बेल्ट परीक्षा में बिलासपुर जिले के 52 बच्चों ने सामुदायिक भवन शनि मंदिर राजकिशोर नगर में परीक्षा दिलाई। इस अवसर पर अतिथियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया। बिलासपुर कराटे अकादमी के 26 बच्चों सहीत डीपी महाविद्यालय के 26 बच्चों को मिलाकर 52 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। खिलाड़ियों के अथक परिश्रम से कराते के बारीकियों को सिखाते हुए पंच किक डाची कराटे काता/ कुमिते टेस्ट देते हुए बेल्ट परीक्षा पास की इसमें येलो ऑरेंज ब्राउन पर्पल बेल्ट के लिए ग्रेडिंग दी। मुख्य प्रशिक्षक सिंहान सुशील चंद्रा अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ श्री सिंहान अविनाश शेट्टी की महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ मुख्य प्रशिक्षक

ठाकुर कर्ण सिंह प्रतीक सोनी किरण राव शिवानी बुधौलिया संजुक्ता दास आदित्य गढ़वाल ने खिलाड़ियों की परीक्षा ली। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह पूर्व योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन श्री केशव गोरख ने बच्चों को बेल्ट देकर सम्मानित किया बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है येलो बेल्ट -गुनगुन बुधौलिया नीरज साहू भगवती साहू सक्षम साहू सम्यक लशेर अदिति मिश्रा शुभांशु साहू भुनेश्वरी साहू नीलेश्वर साहू आशू यादव सौम्या सिंह आर्या आरुषि ऑरेंज बेल्ट नव्या सिंह अनिका कुमारी मिहिर कुमार दिव्यांश तिवारी इच्छा नेताम शिल्पी बुधौलिया ग्रीन बेल्ट प्रिया यादव काव्या सिंह मुस्कान यादव सोमेश्वरी साहू ब्राउन बेल्ट शिवानी बुधौलिया निशा सिंह ज्योति सिंह आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की।इस अवसर पर दीपक तिवारी भूषण कुमार सुखसागर साहू रंजना झा,लशेर जी ने अपनी शुभकामनाएं दी है।कमल, 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.