वॉशिंगटन. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात समंदर पार अमरीका के मंदिरों में एक हफ्ते उत्सव जैसी धूमधाम रहेगी। उत्सव 15 जनवरी को शुरू होगा और 21-22 जनवरी की रात अयोध्या से राम मंदिर के उद्घाटन के लाइव प्रसारण के साथ संपन्न होगा। अयोध्या में जब मंदिर का उद्घाटन होगा, उस समय अमरीका में रात होगी।
अमरीका में हिंदू मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था हिंदू मंदिर सशक्तीकरण परिषद (एचएमईसी) के अधिकारी तेजल शाह के मुताबिक उत्तर अमरीका के मंदिरों में हफ्तेभर चलने वाले उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा, हम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। एचएमईसी अमरीका में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का सर्वोच्च निकाय है।
अमरीका में उत्सव 15 जनवरी को पुजारियों के राम नाम संकीर्तन के जाप के साथ शुरू होगा। संकीर्तन जाप में शामिल होने के लिए कई मंदिरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद अटलांटा के कलाकार विनोद कृष्णन भगवान राम के भजन गाएंगे। अमरीका के 1,100 मंदिरों को 21 जनवरी को दीप जलाकर रोशन किया जाएगा। इन मंदिरों में उद्घाटन के लाइव प्रसारण के बाद प्रसाद वितरण होगा।