अरुण साव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बन गए हैं. इससे बिलासपुर के लोगों में ख़ुशी की लहर है. अरुण साव OBC वर्ग से आने वाले बड़ा चेहरा हैं. पिछले साल BJP ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. इससे पहले अरुण साव 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बिलासपुर से सांसद चुने गए थे. साव OBC समुदाय के साहू समाज से आते हैं और राज्य में OBC वर्ग से बड़ा चेहरा हैं. अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 में लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू से था.
बिलासपुर बीजेपी के कार्यकर्ता भी अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने से उत्साहित हैं. न्यूज़ इंडिया से बातचीत में बीजेपी नेता पंडित रविंद्र चौबे और संजू पंडित संजू मिश्रा ने कहा कि अरुण साव का व्यक्तित्व सरल और सौम्य स्वभाव का है. उन्होंने संगठन के लिए जम मेहनत की. जिससे बीजेपी को फायदा हुआ. उनके डिप्टी सीएम बनाने से बिलासपुर में तेजी से विकास होगा