छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय 13 दिसंबर यानी आज नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। पहले दो बजे होने वाला शपथ ग्रहण समारोह अब चार बजे होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी
छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुट गई है।
मंच पर पहुंच रहे भाजपा नेता
समारोह में शामिल होने वाले नेता विधायक मंच में पहुंच रहे हैं। बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक भी मंच में पहुंच रहे है। रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत मंच पर नजर आ रहे हैं।