रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी कर सकती है. प्रदेश में में फिलहाल एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है. लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को स्वत: संज्ञान लेते हुए बार बार हाथ धोना और भीड़ भाड़ में जाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी है. सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत अपने पास के अस्पताल जाएं.