छत्तीसगढ़ में बुधवार को विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह प्रदेश के चौथे और भाजपा से पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। साइंस कॉलेज परिसर में हुए समारोह में उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
अब सबकी नजरें मंत्री मंडल विस्तार पर हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला है कि
तय लिस्ट में फेरबदल भी हो सकते है. पीएम मोदी ने बंद लिफाफे में मंत्रियों के नाम सौंप दिए हैं