copyright

स्वर्णप्राशन से बनाएं बच्चों को स्वस्थ, शक्तिशाली, बुद्धिमान, वैद्यशाला में लगातार आयोजन

 



बिलासपुर।बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, दिमागी और शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन बेहतर माध्यम है। नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला में लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है। पुष्य नक्षत्र में 29 दिसंबर को बड़ी संख्या में बच्चों का स्वर्णप्राशन किया गया। कल शनिवार 30 दिसंबर को भी सुबह 9.30 बजे से शाम 3 बजकर 10 मिनट तक यह आयोजन है। इसके लिए फोन 07752-412224, मोबाइल 86028 11002 पर संपर्क किया जा सकता है।

वैद्यशाला के संचालक डॉ मनोज चौकसे और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ किरण वर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र 27 दिन के पश्चात प्रतिमाह 1 बार आता है। यह अत्यंत शुभ, लाभ वर्धक, एवं औषधि प्रयोग के लिए उत्तम नक्षत्र माना जाता है। इसी नक्षत्र में हर माह बच्चों को स्वर्णप्राशन दिया जाता है। कल 30 दिसंबर, अगले माह 25 जनवरी और 26 जनवरी को भी स्वर्णप्राशन किया जाएगा।


यह हैं स्वर्णप्राशन के लाभ

1.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

2. बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं

3. स्मरण शक्ति बढ़ती है

4.अति सक्रिय बच्चों को लाभ

5.पाचन क्रिया ठीक होती है

6.एलर्जी के कारण उतपन्न विकार, सर्दी खांसी, दमा की समस्या दूर होती है

7.रात को बिस्तर गीला करने की आदत छूटती है

8.एक साल का होने पर भी चलने में असमर्थ बच्चों को लाभ

9.बार बार एंटीबायोटिक के झंझट और दुष्प्रभाव से बचाता है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.