गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दयालबंद में २२दिसंबर से लेकर २८ दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है।सरकार द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के लखते जिगर साहिबजादो की याद में 26dec को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस अवसर पर कल कल श्री सुखमनी साहिब सर्कल द्वारा बच्चों के लिए सिक्खो के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 52 हुकुम का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।इसके उपरांत बच्चों द्वारा शहादत को नमन करने हेतु मॉडल प्रोजेक्ट, शास्त्र द्वारा सिख विरसा प्रदर्शनी भी गुरुद्वारा साहिब में लगाई गई ।इस कार्यक्रम की कड़ी में बच्चों द्वारा साहिबजादो की याद में धार्मिक गीत एवं कविता का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी एवं रामदेव कुमावत,जी एवं गुलशन ऋषि जी ,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरजीत सिंह दुआ ने गुरुद्वारा साहिब में उपस्थिति लगाई एवं बचो का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुखमनी साहिब सर्कल के सभी सदस्य दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर, रविंदर कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर मक्कड़ ,डॉली कौर ,प्रिंसी कौर गंभीर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह गांधी, जगमोहन सिंह, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह गंभीर, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,अमनदीप सिंह होरा, जसवीर सिंह गांधी जगदीप सिंह मक्कड़ एवं हेड ग्रंथि भाई मानसिंह जी का सहयोग रहा।