copyright

CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में थम नहीं रहा बवाल, समीक्षा बैठक में निकल आए आंसू

 





विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मंथन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन समीक्षा बैठक में किसी के आंसू निकले तो किसी ने विधायकों की टिकट काटने के लिए गलत सर्वे को जिम्मेदार ठहराया। किसी ने भीतरघात का आरोप लगाया तो किसी ने आला पदाधिकारियों पर हार का ठीकरा फोड़ा गया। कुछ पदाधिकारियों ने सत्ताधारी दल व तीसरे मोर्चे के लिए काम करने की बात रखी।राजीव भवन में आयोजित बैठक में पार्टी के संयुक्त महामंत्री, सचिवों और पूर्व विधायकों ने हार के विभिन्न कारण गिनाए।



प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज व संयुक्त सचिव विजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक जिनकी टिकट काटी गई थी। उन्होंने सबसे ज्यादा भड़ास निकाली। कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं था कि जिसके लिए उनकी टिकट काटी गई। फर्जी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह सब किया गया, जबकि इस संबंध में उस समय सीटिंग विधायकों से चर्चा तक नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय समीक्षा बैठक की शुरूआत 22 दिसंबर को हुई थी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.