copyright

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हार के बाद लिया बड़ा फैसला, चरण दास महंत को बनाया नेता विपक्ष

 





छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में सरकार का गठन हो चुका है और नए सीएम और डिप्टी सीएम ने पद की शपथ ले ली है. वहीं, विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही दीपक बैज (Deepak Baij) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने का फैसला किया गया है. 



कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष ने चरण दास महंत के छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है जबकि दीपक बैज के पीसीसी चीफ बने रहने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.