मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे.
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई है.
बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं.