छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में सीएम की घोषणा होना बाकी है . यहाँ पर अभी कयासों का दौर जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर मुहर लग सकती है.
कई नाम हैं दौड़ में शामिल
सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी बीजेपी उपमुख्यमंत्री वाली रणनीति अजमा सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम पद की दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है। सीएम किसी एक को ही बनाया जा सकता है लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। अत: संगठन यहां भी बड़े चेहरों को संतुष्ट करने के लिए डिप्टी सीएम का फार्मूला अपना सकती है। छत्तीसगढ़ में इस फ़ॉर्मूले के लागू होने की बाद इसकी चर्चा और भी तेज हो गई हैं।