सत्ताधारी भाजपा ने नगरीय निकायों की सत्ता पर काबिज होने की अपनी कोशिश में पहली कामयाबी हासिल की है। महासमुंद जिले की सराईपाली नगरपालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस के अध्यक्ष को पद छोड़ना पड़ा। भाजपा के तीन पार्षदों ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर से अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाने का आवेदन किया था. इसके बाद पार्षदों के बीच वोटिंग हुई। भाजपा नेता खुश हैं। शहर में कई स्थानों पर आतिशबाजी की जा रही है।