बिलासपुर के जगन्नाथ मंगलम में 14 जनवरी को शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वावधान में गौर बोस सिकल सेल समाधान केंद्र द्वारा विशाल निशुल्क सिकल सेल एवं नेत्र रोग जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस विशाल शिविर के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार शाम शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने अपने गोंड़पारा स्थित निवास स्थान पर अहम् बैठक बुलाई . इस बैठक में तय किया गया कि किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जाए. ताकि उन्हें सिकल सेल जैसी जटिल समस्या से लड़ने और उससे उबरने में सहायता मिले. इस बैठक में लोगों को सिकल सेल के बारे में जागरूक करने पर भी बातचीत की गई. ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इस निशुल्क शिविर का लाभ मिल सके।
बता दे छत्तीसगढ़ में सिकल सेल गंभीर समस्या है. जो की लोगों में संकोच और जानकारी के अभाव के कारण रिपोर्ट नहीं हो पाती और मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है