शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा जनसेवा का कार्य 17 सालों से लगातार जारी है. फाउंडेशन ने अपने इस 17 साल के सफर में कई जिंदगियों को छुआ है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है. शुक्रवार को स्वर्गीय शोभा टाह की 17 वीं पुण्यतिथि थी. उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर पुत्र और पुत्रवधु नीरव और चंचल टाह ने मंदिरों में पूजा- अर्चना करने के उपरांत निर्धन, दिव्यांग और जरूरतमंद जनों को कंबलों का वितरण किया।
निशुल्क सिकल सेल जांच शिविर 14 जनवरी को
शोभा टाह फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अनिल टाह ने यह जानकारी दी की 14 जनवरी को जगन्नाथ मंगलम होटल आनंद के बगल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों को सिकल सेल रक्त परीक्षण कर उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा, साथ ही निशुल्क नेत्र रोग परीक्षण और चश्मा वितरण होगा।
जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण
अपने 17 साल के सफर में फाउंडेशन ने निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, ट्राईसाईकिल वितरण , निशुल्क नेत्र रोग परीक्षण, निशुल्क चश्मा वितरण जैसे अनेक जन सेवा के कार्य किए हैं। जरूरतमंदों के लिए शोभा टाह फाउंडेशन हमेशा एक उम्मीद की किरण रहा है। इस संस्था द्वारा उन्हें उन जटिल समस्याओं से उबरने का मौका मिला, जिनसे वे अभाव के कारण जूझ रहे थे.