रायपुर।2003 बैच के आईएएस परदेशी सिद्धार्थ कोमल अब स्कूल शिक्षा विभाग के नए सचिव होंगे।बुधवार देर रात जारी लिस्ट में स्कूल शिक्षा के सचिव के साथ साथ एक उपसचिव,संचालक लोक शिक्षण और संचालक समग्र शिक्षा में भी नवीन पदस्थापना आदेश जारी हुए है।
स्कूल शिक्षा विभाग में उपसचिव के तौर पर 2016 बैच की IAS डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी की पोस्टिंग हुई है। इसके अलावा लोक शिक्षण संचालनालय में संचालक के तौर पर 2012 बैच की सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा और 2011 बैच के संजीव कुमार झा अब समग्र शिक्षा के संचालक के तौर पर अपनी सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग को देंगे ।