बिलासपुर सहित प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गुजरात एवं उत्तर प्रदेश, के प्रभारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव श्री सचिन पायलट के प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में बेलतरा-बिलासपुर के सैकड़ो कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर सारे कार्यकर्ता त्रिलोक के नेतृत्व में सचिन पायलट से भेंट किये, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर, मनोज श्रीवास, पंडित महेश मिश्रा, नितेश शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, रामप्रसाद चंद्राकर, कृष्णा श्रीवास, पवन सिंह ठाकुर, चंद्रप्रकाश केसरवानी चरण सिंह राज भागवत निर्मलकर सुखदेव तिवारी दादू लश्कर गोविंद यादव दीपक कश्यप पप्पू कौशिक भागवत निर्मलकर देव कुमार सरपंच बंडरू साहू, राजारiम धुरी, नवीन श्रीवास पार्थ, देव कुमार सोनवानी, मुकेश श्रीवास, राजकुमार धीवर, धनंजय यादव, हर्ष कश्यप, बरन सूर्यवंशी, प्रहलाद साहू, विनोद साहू, श्याम सिंह चौहान, राजकुमार बिजारे, वीरेंद्र पटेल, मुन्ना, बरन खरे, मनोज सूर्यवंशी, कौशल श्रीवास्तव, राजेश सिंह, गणेश वर्मा, राहुल गोरख, मोहसिन खान, अनूप केशरवानी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थेlथेl