बिलासपुर। महाधिवक्ता कार्यालय में पिछली सरकार के दौरान नियुक्त हुए शासकीय अधिवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालांकि शासन ने महाधिवक्ता नियुक्ति के बाद सरकारी वकीलों की नई टीम अभी गठित नहीं की है।
कई शासकीय अधिवक्ताओं ने सरकार बदलने के बाद इस्तीफ़ा दिया है। कुछ लोगों ने 2 वर्ष का कार्यकाल खत्म होने के कारण भी त्यागपत्र दिया। इन लोगों में संदीप दुबे समेत क़सीफ़ शकील, चंद्रेश श्रीवास्तव, अली असग़र, अमृतो दास , अनिमेष तिवारी, मधुनिशा सिंह, विक्रांत शर्मा शामिल हैं।