copyright

Health Tips : सर्दियों में घर पर चुकंदर से बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम, मिलेगा गुलाबी निखार

 




सर्दियों में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, लोशन, पैक और भी बहुत कुछ मौजूद हैं। हालांकि इसका स्किन पर कितना इफेक्ट होता है ये कहना मुश्किल है। कई बार बाजार में मिलने वाली क्रीम और मॉइश्चराइजर में मौजूद केमिकल की वजह से स्किन खराब भी हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे अब किया क्या जाए? जिस तरह खाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल जरूरी है। ठीक उसी तरह सर्दियों में स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर के पोषक तत्व न सिर्फ स्किन को अंदर से मुलायम बनाते हैं, बल्कि चेहरे को गुलाबी निखार भी देते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर ही चुकंदर से मॉइश्चराइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

चुकंदर से मॉइस्चराइजर बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर- 1 बड़ा पीस
विटामिन ई कैप्सूल का जेल- 2 चम्मच
बादाम या नारियल का तेल- 1 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
चुकंदर से मॉइस्चराइजर क्रीम बनाने का तरीका
सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह धोकर ऊपरी पर्त यानी कि छिलके को छील लें।
अब एक प्लेट में इस चुकंदर को घिस लें।
अब सूती कपड़े में घिसा हुआ चुकंदर डालकर इसका जूस निकाल लें। 
अब एक बाउल में बादाम या नारियल का तेल, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल डालें। 
इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक की एक सफेद क्रीम न बन जाएं। 
इसके बाद सफेद क्रीम में चुकंदर का जूस मिलाएं। 
सर्दियों में इस्तेमाल करने के लिए आपका चुकंदर का मॉइश्चराइजर तैयार हो चुका है। 
आप इसे किसी भी एयरटाइट कंटेंनर में 15-20 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.