सर्दियों में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, लोशन, पैक और भी बहुत कुछ मौजूद हैं। हालांकि इसका स्किन पर कितना इफेक्ट होता है ये कहना मुश्किल है। कई बार बाजार में मिलने वाली क्रीम और मॉइश्चराइजर में मौजूद केमिकल की वजह से स्किन खराब भी हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे अब किया क्या जाए? जिस तरह खाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल जरूरी है। ठीक उसी तरह सर्दियों में स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर के पोषक तत्व न सिर्फ स्किन को अंदर से मुलायम बनाते हैं, बल्कि चेहरे को गुलाबी निखार भी देते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर ही चुकंदर से मॉइश्चराइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।