copyright

IAS Transfer: शिखा राजपूत तिवारी होंगी बिलासपुर संभाग की नई कमिश्नर,दुदावत कोंडागांव कलेक्टर

 



रायपुर। IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना सूची बुधवार देर रात जारी कर दी गई। जारी लिस्ट अनुसार 2008 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी बिलासपुर संभाग की नई कमिश्नर होंगी।बीते सात जून को जीएडी द्वारा जारी पदस्थापना सूची में शिखा राजपूत तिवारी अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आयुक्त सरगुजा संभाग पदस्थ की गई थी।

बता दे कि आईएएस अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को 19वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया। बता दें कि उनका नामांकन “ई-माप विज्ञान” (पीआरजे21081) मान्यता पुरस्कार के लिए चुना गया।उन्हें  एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में आयोजित सत्र के दौरान सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.