राजस्थान की भजनलाल सरकार ने OPS को बंद करने का फैसला किया है. सरकार ने NPS लागू कर दी है. इस फैसले के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार OPS को बंद कर सकती है. इसपर आज होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है.
कांग्रेस सरकार ने लागू की थी OPS
गौरतलब है कि राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने नई पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया था. तभी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने भी राज्य में ओपीएस लागू कर दी थी। अब इस फैसले को भाजपा की भजनलाल शर्मा की सरकार ने बंद कर दिया है। इसके बाद से अब यह कयास लगाए जाने लगे की ओपीएस छत्तीसगढ़ में भी बंद की जा सकती है।