copyright

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में शामिल हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह, बोले - छोटी-मोटी समस्याओं और संकटों से घबराने की बजाए करें डट कर सामना

 





जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास( शहिद नंदकुमार पटेल स्मृति विनीत कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ) रेलवे परिक्षेत्र नयापारा में लगातार नवे वर्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के स्मृति में विनीत कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि.व. विभाग, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात थे, इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि जीवन में आने वाले छोटी-मोटी समस्याओं और संकटों से जो घबरा जाए, जो हार मान ले वह अनाड़ी होता है, और जो हार निश्चित दिखने पर भी लड़े और हiर को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी होता है, और जो खेल खेलता है उसके जीवन में खिलाड़ी भावना सदैव बनी रहती है, कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे एम. आई .सी. मेंबर श्री अजय यादव विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू पूर्व पार्षद राव जी ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा प्रशांत साहू भी उपस्थित थे ,इस अवसर पर आयोजन समिति के मकबूल खान, बंटी खान, कामरान खान, सहित सैकड़ो खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे, आयोजन समिति ने कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर आतिशबाजी एवं बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत कियाl

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.