बेमेतरा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा-सभागार में हुई थी, ईस दौरान बैठक में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू व साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे वेर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा। लाइव प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण भारत मे चल रहे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुये सभी पात्र हितग्राहियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। बैठक मे केबिनेट मंत्री बघेल जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। समीक्षा बैठक में धान खरीदी व उठाव, डी.ओ. के विरुद्ध उठाव व शेष जानकारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण की जानकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिले मे प्रचलित राशन कार्ड की समीक्षा, 2014-15 व 2015-16 मे धान बोनस (300 रु.प्रति क्विं.) की जानकारी, रबी वर्ष 2024 मे खाद बीज लक्ष्य भण्डारण वितरण की जानकारी, जिले मे पेक्स समितियों के माध्यम से ऋण वितरण की जानकारी, सहकारी समितियों का अंकेक्षण अंकन एवं वसूली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी वित्तीय वर्ष 2023-24, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी, महात्मा गांधी नरेगा योजना की जानकारी, मानव दिवस सृजन की समीक्षा 2023-24, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी कार्य, कृषि विभाग की समस्त जानकारी, श्रम विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चल रही सम्पूर्ण योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत प्रकरण, आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग आदि जिले के समस्त विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं क़ो विस्तार से समझाया और कार्य प्रगति की स्थिति और जिले मे हुये पूर्ण अपूर्ण कार्य क़ो विस्तार से बताया।